आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल जुब्बल में छत्रधारी 9 लाख काली पुत्र देवता साहिब गुडारु महाराज छुपाड़ी ने जुब्बल में मनाया जाने वाला 8 और 9 अगस्त का राथल मेला कोविड-19 के चलते रद्द कर दिया है। इस मेले में भीड़ काफ़ी ज्यादा रहती है।
यह भी पढ़ेंः- भगवंत सिंह बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
इसलिए सामाजिक दूरी व सरकार के निर्देशों को देखते हुए जनमानस के लिए देवता साहिब गुडारु महाराज छुपाड़ी ने राथल मेले के साथ-साथ अपने क्षेत्र के भी सभी दौरे बन्द कर रखे है। जनमानस पर उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है। बीमारी की रोकथाम के बाद नए वर्ष में ये सब मेले फिर से सुचारू रूप से शुरू होंगे। छत्रधारी गुडारु महाराज के ऊपर लाखो लोगों की आस्था व विश्वास टिका हुआ है जिसके कारण गुडारु महाराज का आशीर्वाद लेने श्रद्धालु लोग दूर-दूर से उनके मन्दिर आते रहते है।