खुशखबरी:एचआरटीसी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा तीन फीसदी महंगाई भत्ता, अधिसूचना जारी 

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 31 के बजाय अब 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यह भत्ता पहली अप्रैल से लागू होगा। निगम के करीब 15 हजार कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा।

 

यह भी पढ़े:- अवैध तस्करी के विरूद्व मंडी में निकाली गई प्रभात फेरी,लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

 

ऊना से जारी बयान में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निदेशक मंडल के एक्सग्रेसिया लाभ में वृद्धि के फैसले पर भी सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत पूर्व में निगम के नियमित कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर न्यूनतम लाभ 35 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपये और अधिकतम एक लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये किया गया है।

 

 

अनुबंध कर्मचारी के लिए यह लाभ न्यूनतम 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये और अधिकतम लाभ 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि हाल ही में गठित निदेशक मंडल के निर्णयों को सिरे चढ़ाने के लिए निगम प्रयासरत है। निदेशक मंडल के निर्णयों के अनुसार निगम आय के साधन जुटाने और विभिन्न निर्णयों को अमलीजामा पहनाने के लिए काम कर रहा है।