अवैध तस्करी के विरूद्व मंडी में निकाली गई प्रभात फेरी,लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

मंडी में निकली प्रभात फेरी
मंडी में निकली प्रभात फेरी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

मंडी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग  द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्व  लोगों को जागरूक करने के लिए मंडी में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में साई समीति, ब्रहा्राकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय व स्वस्थ भारत सेवा संस्थान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रभात फेरी सेरी मंच से शुरू होकर, भूत नाथ मन्दिर, पड्डल बस स्टैंड, गुरूद्वारा होते हुए वापिस सेरी मंच पर खत्म हुई।

 

यह भी पढ़े:- छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ प्रतिज्ञा ली

 

इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ नारे लगाकर और भजन गाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हाथों में नशे के प्रभावों हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं। जिला कल्याण अधिकारी, मण्डी समीर ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, खैनी, गुटका, भांग, चरस तथा अफीम आदि घातक मादक द्रव्यों का सेवन मन, मस्तिष्क, तथा शरीर पर गहरा प्रभाव डालते है तथा धीरे-धीरे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण बनते हैं। हम सभी को नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें और इस सामाजिक बुराई को दूर कर सकें।