आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटखाई (छात्र) में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया जिसमें विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की गयी। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के ख़िलाफ़ प्रतिज्ञा ली और रैली भी निकाली गयी।
जिसमें प्रमुख नारा नशा छुड़ाओ पर्यावरण बचाओ देवभूमि को सुरक्षित बनाओ था। विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता भी करवाई गई। भाषण में सिनियर विंग में आंचल तथा जुनियर विंग में तुषार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण में सिनियर विंग में बार्बी तथा जुनियर विंग में अंकुश ने पहला स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में सिनियर विंग में सृष्टि तथा जुनियर विंग में शिवम ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अजय वशिष्ठ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में छात्रों की भागीदारी तथा बेहतर प्रदर्शन करना विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
प्रतियोगिता में भाषण,नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा ।