आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आठ माह के अंतराल के उपरांत मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम पंचायत पीरन में सोलन-ठंूड से बस पहूंची । लोगों ने पुनः बस सेवा आरंभ करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। गौर रहे कि एचआरटीसी सोलन ने घाटा दिखाकर इस बस को बंद कर दिया गया था जिस बारे स्थानीय लोगों द्वारा विस के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित एचआरटीसी के अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई थी लेकिन किसी भी स्तर कोई भी एक्शन नहीं हुआ।
अंततः पीरन पंचायत के लोगों को मीडिया का सहारा लेना पड़ा। बता दें कि बीते सप्ताह इस बारे विभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता इस समस्या को प्रकाशित किया गया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सोलन को आदेश करते हुए बस को बहाल करने के आदेश जारी किए गए ।
बस को प्रथम चरण में दो सप्ताह तक लगाया जाएगा। यदि बस की आय में औसतन वृद्धि नहीं हुई तो पुनः बंद कर दी जाएगी। गौर रहे कि जनवरी 1995 के दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा नारिगा पुल का उद्घाटन करने के साथ-साथ सोलन पीरन बस का शुभारंभ कर दिया था। स्थानीय लोगों का बीते 26 वर्षों से चल रही बस सेवा को एकाएक बंद करना तर्कसंगत नहीं है ।