ज्यूरी से वाया फांचा श्रीखंड यात्रा पर इस साल भी सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्यों?

श्रीखंड यात्रा (फाइल फोटो )
श्रीखंड यात्रा (फाइल फोटो )

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। जिला शिमला के ज्यूरी से वाया फांचा श्रीखंड यात्रा पर वर्ष 2014 से सरकार ने रोक लगाई है। कारण यह है कि इस मार्ग पर अधिक जोखिम और बर्फबारी होती है। क्षेत्र के लोग इस यात्रा को बहाल करने की लगातार मांग उठाते आ रहे हैं। 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के लिए वाया फांचा होकर दशकों से श्रद्धालु जाते रहे हैं। यहां से श्रीखंड पहुंचने के लिए कुल्लू जिले के वाया बागीपुल मार्ग की अपेक्षा 15 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन वाया फांचा होकर श्रीखंड का रास्ता अधिक जोखिम भरा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इस मार्ग होकर यात्रा पर रोक लगा रखी है।

 

यह भी पढ़े:- संपादकीय: भारत और अमेरिका की प्रौद्योगिकी संचालित समान सहयोग के युग की शुरुआत

प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम ने इस मार्ग का निरीक्षण भी किया था, लेकिन मांग पर अधिक खतरा होने के कारण इस टीम ने भी इस मार्ग होकर यात्रा न करवाने की रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसके बाद शिमला जिला प्रशासन ने ज्यूरी होकर यात्रा पर रोक लगाई है। इसी कारण से हजारों शिवभक्तों को इस वर्ष भी ज्यूरी वाया फांचा श्रीखंड यात्रा पर जाने की सुविधा नहीं हो पाएगी। श्रद्धालुओं को श्रीखंड जाने के लिए कुल्लू जिले के बागीपुल जाओं होकर ही जाना होगा।  एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने ने भी क्षेत्र के लोगों और श्रीखंड जाने वाले यात्रियों को इस मार्ग पर न जाने की सलाह दी है।