आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जीवन अयस्त व्यस्त हो गया है। मंगलवार देर रात, मणिकर्ण घाटी के शुंकचंग टॉप पर आसमानी बिजली गिरने से 20 भेड़े और 40 बकरियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। रात करीब अढ़ाई बजे की यह घटना है। गाड़गी गांव का सोनू कुमार नजदीकी क्षेत्र में बकरियां चराने गया था। कुल्लू में पशुपालन विभाग और राजस्व विभाग टीम मौके के लिए गई है।
आपको बता दे कि तीन दिन में ही बारिश की वजह से 19 लोगों की मौत और 164 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग शिमला केंद्र ने अगले पांच दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश की वजह से हिमाचल में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। पारा करीब 5 डिग्री तक गिरा है। बुधवार सुबह तक सूबे में 47 संपर्क बंद पड़े हैं।