सरकार बस किराए में बढ़ोतरी करके कर रही है जनता पर अत्याचार : शाश्वत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई 25 फीसदी वृद्धि से प्रदेश के मध्यम और गरीब वर्ग की जनता पर भारी बोझ बढ़ा है। भाजपा सरकार द्वारा बिना सोचे समझे ऐसे जनविरोधी फैसले लिए जाने से प्रदेश की आम जनता परेशान है। यह बात करणी सेना जिला ऊना के आईटी सेल के जिला प्रमुख शाश्वत चब्बा ने कही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांगड़ा बना मनरेगा का रोल मॉडल, 71 प्रतिशत कार्यदिवस महिलाओं द्वारा सृजित
उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा बसों के किराए में 25 फीसदी तक वृद्धि किए जाने से प्रदेश का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। जिससे  गरीब तथा मध्यम श्रेणी के लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने फैसले को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि वैश्विक कोराना माहवारी के कारण जनता पहले से ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है । वहीं ऐसे दौर में बसों के किराए बढ़ा दिए जाने से आम जनमानस और भी ज्यादा परेशान हो गया है ।
उन्होंने सरकार द्वारा बस किराए में की गई बढ़ोतरी पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा की प्रदेश सरकार को तुरंत इस फैसले को वापस लेना चाहिए । शाश्वत चब्बा ने कहा है कि जनहितैषी होने का दावा करने वाली सरकार बस किराया वृद्धि का जनविरोधी फैसला लेते हुए यह भी भूल गई कि जनता वैश्विक कोरोना संकट के दौर से गुजर रही है जिसके चलते जनता आर्थिक तंगी से भी जूझ रही है । उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत बदाए हुए किराए वापस ले , अन्यथा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।
 
 

Ads