स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जांच, सुरक्षित पेयजल, योग एवं ध्यान पर रहेगा सरकार का फोकस

स्कूली शिक्षकों को भी दिया जाएगा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के प्रति प्रशिक्षण

स्कूली शिक्षकों को भी दिया जाएगा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के प्रति प्रशिक्षण

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य योजना की बैठक ली। उपायुक्त बताया कि स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति वर्तमान राज्य सरकार प्रतिबद्ध है तथा स्वास्थ्य जांच, सुरक्षित पेयजल, योग एवं ध्यान के प्रति सरकार का फोकस रहेगा, जिससे छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण विकास सम्भव हो सकेगा।

यह भी पढ़े: – शुरुआत में भाप इंजन, बिजली और कैलकुलेटर जैसी विघटनकारी तकनीकों ने दुनिया को बदल दिया-डॉ. अमर राज सिंह

उन्होंने बताया कि इस योजना को कारगर बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग का समन्वय स्थापित किया जाएगा। यह योजना जिला के 688 माध्यमिक, उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में क्रियान्वित की जाएगी और स्कूली शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के प्रति प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य, लिंग समानता, नशाखोरी, इंटरनेट का सदुपयोग, परस्पर संवाद, एचआईवी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चैपड़ा ने बैठक का संचालन किया और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।