राज्यपाल ने किया नशामुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला , राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  यह अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा ब्रह्माकुमारी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। इस के तहत, शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 40 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पंथाघाटी की सराहना करते हुए कहा कि वह नशामुक्ति के लिए लोगों के बीच जाकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रदेश में नशामुक्ति का अभियान चला रहे हैं और हमारा पूरा शासन तंत्र इस अभियान के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि नशा न ही व्यक्ति विशेष और न ही परिवार व समाज के लिए हितकर है। उन्होंने सिंथेटिग ड्रग के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा नशामुक्ति को लेकर तैयार किए गए वीडियो को स्कूल व कॉलेजों में दिखाए जाने चाहिए। इस अवसर पर, राज्यपाल ने विशेष रूप से तैयार किया गया वाहन जिसमें नशामुक्ति को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाई है, का अवलोकन भी किया। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।