ग्रामीण डाक सेवक संघ के चुनाव संपन

Gramin Dak Sevak Sangh elections completed

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की बैठक परिमण्डल सचिव हिमाचल प्रदेश नरेश गुलेरीया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों की समस्या के बारे में चर्चा की गई और आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के बारे में मांग की गयी। बैठक में परिमंडल हिमाचल प्रदेश भर से डाक सेवक कर्मचारियों ने भाग लिया।

डाक सेवक संघ कुल्लू के द्वी वार्षिक चुनाव भी किए गए। चुनाव के दौरान सचिव अच्छर सिंह ने डाक सेवक संध कुल्लू का द्वी वार्षिक में की गई गतिविधियों की जानकारी दी तथा किए गए आय-ब्यय का ब्यौरा प्रसतूत किया।

बैठक में परिमण्डल सचिव नरेश गुलेरीया की अध्यक्षता में चुनाव भी करवाए गए जिसमें सर्वसमति से प्रधान पद के लिए सुजिन्द्र कुमार शाखा डाकपाल पुरानी मनाली, सचिव पद के लिए रेवत राम पत्रवाहक भूतंर तथा कोषाध्यक्ष के लिए हेम राज पत्रवाहक भेखली को नियुक्त किया गया।

मुख्यतिथि नरेश गुलेरिया ने कर्मचारियों को सम्बाधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शाखा डाकघरों में कार्यरत कर्मचारियो को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए हम सरकार से सभी मिलकर आवाज उठाऐगें।