आदर्श हिमाचल ब्रयूरो
Ads
कुल्लू। कराणा में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण के छठे दिन यज्ञ में क्षेत्र के आठ देवी देवताओं ने भाग लिया। इससे पूर्व सभी देवताओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसके हज़ारों लोग साक्षी रहे।
देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में क्षेत्र के आराध्य पनेऊई नाग, जल देवता कुई, ओलवा से भगवान परशुराम, डहुवी से भगवान लक्ष्मी नारायण, बटाला के भगवान मुरलीधर, पटारनी नाग और बंजार के घियागी की प्रसिद्ध देवी माता बूढ़ी नागिन ने यज्ञ में शामिल होकर क्षेत्र को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारा चंद शर्मा ने बताया कि रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का विधिवत समापन होगा। सात दिनों से सोलन के कथावाचक आचार्य जितेंद्र शर्मा ज्ञान गंगा बहा रहे हैं।