कोरोना महामारी के चलते बंद पडे जिम, संचालको पर भारी आर्थिक संकट, डीसी से मिले व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह

संचालको ने जिला प्रशासन से मांगी योगा क्लासिस करवाने की अनुमति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना महामारी के चलते बंद पर जिम बंद पड़े है, ऐसे में जिम मालिक व संचालक भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। शिमला शहर मंे 50 से अधिक जीम चल रहे है, जो लॉकडाउन के चलते मार्च अंत से बंद पड़े हैं। इन जिम में से अधिक किराया के जगहो पर चल रहे है, करीब 4 महीने से बंद पड़े होने से कमाई नहंी हुई और हजारो रूप्य का किराया जिम संचालक के सिर पर खड़ा है। ऐसे में जिम संचालको ने जिला प्रशासन से उन्हे जिम में योगा क्लासिंस शुरू करने की अनुमति देने की अपील की हैं।
यह भी पढ़ें: मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने किया गरीबों को पांच महीने तक मुफ्त राशन दिए जाने के फैसले का स्वागत
संचालको का कहना है कि उन्हें सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे योगा क्लासिस चलाने की अनुमति दी जाए। इस दौरान योगा की आसान और हल्की क्रियाएं करवाई जाएगी, जिसमें सांस से जुड़ी क्रियाएं नहीं करवाई जाएगी। इसके अलावा सोशल सिटेंसिंग और कोविड.19 को लेकर जारी दिशा निर्देशोें को सख्ती से पालन के साथ जिम को पूरी तरह सेनेटाइज रखा जाएगा। इस संबंध में जिम संचालको का प्रतिनिधिमंडल शिमला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत सिंह से मिला और उनके बात जिला प्रशासन के समक्ष उठाने की बात कही।
वहीं प्रधान इंद्रजीत सिंह से इस मुददे पर जिला उपायुक्त अमित कश्यप से मुलाकात की और जिम संचालको की समस्या को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिम संचालको को किराया भरना मुश्किल हो गया है, वहीं जिम के कर्मचारियों को वेतन देने की बड़ी समस्या पैदा हो गई । ऐसे में जिम संचालको की दिक्कतें देखते हुए जिला प्रशासन को कारगर कदम उठाने की जरूरत है। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उपायुक्त का कहना है जिम खोलने को लिए कंेद्र सरकार द्वारा अभी को दिशा निर्देश व अधिसूचना जारी नहंी की गई है, जिसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।

Ads