“हमारा शिमला, हमारा अभिमान” संस्था ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सुशासन दिवस पर चलाया सफाई अभियान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस पर हमारा शिमला हमारा अभिमान संस्था द्वारा  एक सफाई अभियान का कार्यक्रम स्टेट बैंक कालीबाड़ी के पास किया गया।

इस मौके पर  जिसमें संस्था के प्रधान सुनील धर, सचिव संजीव ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजीव सूद,पूर्व मेयर कुसुम सदरेट, संजय सूद, पार्षद विवेक शर्मा,संजीव   वर्मा,विजय चौहान,श्रवण शर्मा, कपिश चौहान,रोहित सचदेवा, त्रिलोक शर्मा, कपिल शर्मा, गोविंद ठाकुर व अन्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

सचिव संजीव ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि ये संस्था सामाजिक कार्य करती आ रही है और आने वाले समय मे समाज के लिए और भी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

उन्होंने शिमला के लोगों से अपील की है कि सफाई का ध्यान रखें और अपने आसपास के स्थान को भी साफ सुथरा रखें।