आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| अगर आप नौकरी की तलाश में भटकने की बजाय स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), मट्टनसिद्ध, हमीरपुर युवाओं को मुफ़्त कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।हमीरपुर जिला उपायुक्त एवं आरसेटी अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में एक सप्ताह से एक माह तक की अवधि वाले विभिन्न स्वरोजगार उन्मुख कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, कटिंग-टेलरिंग, बैंक सखी, मशरूम उत्पादन, पुष्प उत्पादन, फास्ट फूड निर्माण, अचार, मोमबत्ती, जूट बैग, पेपर बैग, बांस उत्पाद तथा कॉस्ट्यूम ज्वेलरी व खिलौना निर्माण जैसे प्रशिक्षण शामिल हैं।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 18 से 50 वर्ष तक की आयु का कोई भी हिमाचल निवासी, जो थोड़ी बहुत पढ़ाई-लिखाई जानता हो, आवेदन कर सकता है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है, साथ ही खानपान व आवास की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की जाती है। इस प्रशिक्षण के बाद इच्छुक अभ्यर्थियों को बैंक ऋण दिलवाने में भी आरसेटी मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करता है।
कैसे करें आवेदन?
इसकी आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है, इच्छुक अभ्यर्थी सादे कागज पर अपना नाम, पता, आयु वर्ग एवं वांछित कोर्स का नाम लिखकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आरसेटी कार्यालय के दूरभाष नंबर📞 01972-258095, 98164-27416, 94596-50899, 94590-08858 पर संपर्क किया जा सकता है और साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा से भी संपर्क किया जा सकता है। यह संस्थान की पहल न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि प्रदेश के युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रही है।