आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । शहरी विधायक हरीष जनारथा ने नगर निगम आयुक्त व नगर निगम षिमला के अधिकारियों के साथ की बैठक
षिमला, 9 जनवरी, 2024ः आज दिनांक 9 जनवरी को षिमला शहरी विधायक हरीष जनारथा ने नगर निगम षिमला के आयुक्त सहित नगर निगम षिमला के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय मेट्रोपोल में आपातकाल प्रबंधन को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने आयुक्त नगर निगम षिमला भूपेन्द्र कुमार अत्री सहित नगर निगम षिमला के अधिकारियों से आपातकाल को लेकर चर्चा की तथा षिमला शहर में पिछले वर्ष बरसात में हुई प्राकृतिक आपदा से हुई क्षतिपूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।
यह भी पढ़े:-हमीरपुर की पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि केरल प्रवास पर
साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी बजट का प्रावधान करने का आष्वासन दिया, ताकि शहर में विकासकार्यों को गति दी जा सके। इस बैठक में नगर निगम षिमला के आयुक्त भूपेन्द्र कुमार अत्री, वास्तुकार योजनाकार महबूब शेख तथा अधिषाषी अभियंता राजेष ठाकुर सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।