शिमला। हरीश जनारथा ने Ride For Drug Free Shimla Cycle Ride के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ओर इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले विधायक ने मंदिर में हनुमान जी के चरणों में अपना शीश नवाया शिमला के एतिहासिक जाने माने प्राचीन हनुमान जी के मन्दिर जाखू ग्राउंड में परिवर्तन फाउंडेशन संस्था द्वारा बढ़ते नशों के खिलाफ़ एक साइकल रेली का आयोजन किया
शिमला शहरी के माननीय विधायक हरीश जनारथा को Ride For Drug Free Shimla Cycle Ride के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया और माननीय विधायक जी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम में सभी मिडिया और युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक जनारथा ने युवाओं को एक संदेश दीया और परिवर्तन फाउंडेशन संस्था का बहुत अच्छा प्रयास है, आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहने चहिए और संस्था को शुभकामनाएं भी दी इस साईकिल प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को विधायक की द्वारा इनाम भी दिलवाए गए, और विधायक ने बढ़ते नशों के खिलाफ़ कड़े कानून किए जाने और नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने का फैसला किया है
युवाओं को नशे से बचने और खेलों की ओर अपना ज्यादा ध्यान देने का संदेश दिया और कहा की कही पर भी कोई भी संस्था ऐसे खेल प्रतियोगिता समारोह आयोजित करते हैं तो वे सदा उनकी सहायता के लिए तत्पर है विधायक बोले अजके युवा बच्चे हमारे देश व प्रदेश का भविष्य है इन्हे नशे से बचाना हमरा फर्ज है।