आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला ।उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज आनी उपमंडल के अंतर्गत कुसुंबा भवानी कुष्मांडा माता मंदिर खेगसू में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के धर्मपत्नी प्रो सिम्मी अग्निहोत्री भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों का जीर्णोधार किया जायेगा ताकि मंदिरों की भव्यता बनी रहे।
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा तथा मंदिरों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा ताकि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।