कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया और उनकी पत्नी और HAS अधिकारी ओशीन शर्मा के बीच पारिवारिक मसला का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद यह मामला दबता नजर आया। हाल ही में इस मामले में एक खबर सामने आ रही है की विशाल नेहरिया की पत्नी ने न्यायधीश के समक्ष पारिवारिक अदालत में तलाक के लिए याचिका दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े: ““आप” का प्रधानमंत्री पर तंज; चुनावी मौसम में होगी जुमलों की बारिश, विकास योजनाओं के लिए जनता करें चुनावों का इंतजार “
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में HAS अधिकारी ओशिन शर्मा अपने पति पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए नजर आ रही थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इस मामले में दर्ज कराई एफ आई आर को भी वापस ले लिया था। अब ओशिन शर्मा ने अपने पति विशाल नेहरिया से पूर्ण रूप से अलग होने का फैसला लिया है। जिसके तहत उन्होंने अपने अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह के द्वारा माननीय न्यायधीश के समक्ष तलाक याचिका दायर करवाई है। अधिवक्ता ने बताया कि प्रतिवादी को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
बता दें कि इसी साल दोनों ने लॉक डाउन के समय शादी की थी, जिसमें की वह एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे। अभी थोड़ा ही समय बीता था की गृह क्लेश की वजह से आशीष शर्मा ने उनसे अलग होने का फैसला लिया है। विशाल लहरिया की ओर से इस मामले में कोई भी कथित तौर पर बयान नहीं आया है।