स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने नौणी यूनिवर्सिटी को दी क्लीन चिट, जानिए क्यों?

यूनिवर्सिटी के करीब 50 छात्र पीलिया बीमारी की चपेट में, राज्यपाल काे भी दिखाई जाएगी रिपोर्ट 

0
4

यूनिवर्सिटी के करीब 50 छात्र पीलिया बीमारी की चपेट में, राज्यपाल काे भी दिखाई जाएगी रिपोर्ट 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की नौणी यूनिवर्सिटी में गंदे पानी से पीलिया फैलने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने यूनिवर्सिटी को क्लीन चिट दी है। शांडिल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में गंदा पानी नहीं आ रहा है। जांच में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी में आ रहा पानी बिल्कुल ठीक है। यह पानी पीलिया फैलने के लिए जिम्मेदार नहीं है। स्टूडेंट्स का आरोप था कि यूनिवर्सिटी हॉस्टल में गंदा पानी आ रहा है, जिससे स्टूडेंट्स पीलिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उनके मुताबिक यूनिवर्सिटी के करीब 50 छात्र इस बीमारी की चपेट में आए हैं।

यह भी पढ़े:- अमर टैक्स शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, पचास लाख का नुकसान 

 इस पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया और पीलिया के मामलों का जायजा लिया। यूनिवर्सिटी में पानी के नमूने लिए गए और जांच के बाद यह पाया गया कि पानी बिल्कुल ठीक है। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल काे भी रिपोर्ट दिखाई जाएगी।