आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिता शर्मा ने बताया कि जिले में भारी बारिश के कारण बिगड़े हालातों के बीच जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्राधिकरण की ओर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लोग कानूनी सहायता एवं समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के राष्ट्रीय सेवा हेल्पलाईन नंबर 15100 या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना के दूरभाष नबंर 01975-225071 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तरलोक सिंह चैहान के निर्देशानुसार आपदा पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए यह पहल की गई है, क्योंकि भारी बारिश के कारण जिला ऊना सहित पूरे प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है।