हाईअलर्ट: सीएम का डीजीपी को निर्देश, पर्यटकों को परेशान न करने और अवाँछित व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक की हिदायत

विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू
विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। 

पंजाब में अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है और उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। इस  बीच हिमाचल की पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। हिमाचल प्रदेश में पंजाब से सटी सीमाओं पर पहरे को और भी कड़ा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दाड़लाघाट में 14 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा  पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान – संजय अवस्थी

राज्य के सभी प्रवेश द्वारों पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को परेड पर्यटकों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को परेशान ना करने दी सलाह दी है। साथ ही संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं बाहर से आने वाले किसी भी पर्यटक को तंग ना करें और लेकिन संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखें।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है लेकिन हिमाचल में इस तरह की कोई स्थिति नहीं है वहीं उन्होंने हिमाचल की बसों को पंजाब में जाने पर कहा कि अभी फिलहाल इस तरह की कोई परिस्तिथि नहीं है हिमाचल पंजाब भाई भाई है और भविष्य में यदि इस तरह की कोई परिस्थिति बनती है तो पंजाब के मुख्यमंत्री से भी बात की जा