कोरोना अपडेट: हिमाचल के मुख्या जयराम ठाकुर कोरोना पाॅजिटिव, ट्विटर के माध्यम से दी स्वयं जानकारी

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सोमवार को खुद उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। बंजार के विधायक के पॉजिटिव आने के बाद से ही मुख्यमंत्री आइसोलेशन में थे।
 मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर कहा है कि कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन था गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवायाएजिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।