हिमाचल: दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समग्र शिक्षा विभाग शुरू कर रहा संबल योजना

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह 4 सितंबर को अपने गृह क्षेत्र नादौन से करेंगे योजना को लांच

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

 शिमला। समग्र शिक्षा विभाग राज्य में मुख्यमंत्री संबल योजना शुरू करने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 4 सितंबर को अपने गृह क्षेत्र जिला हमीरपुर के नादौन में मुख्यमंत्री संबल योजना को लांच करेंगे। नादौन के गौना करौर स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सक्षम जिला हमीरपुर के 120 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा आशीष बुटेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

 

विभाग के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा का कहना है कि यह दिव्यांग बच्चों को सहायता और उपकरणों का वितरण केवल एक कल्याण कार्यक्रम नहीं है, यह एक समावेशी समाज के निर्माण के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ये मात्र उपकरण नहीं हैं, अपितु उनकी क्षमता सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इस दौरान प्रदेश के शिक्षकों और बच्चों लिए चार अन्य कार्यक्रम भी लांच किए जाएंगे। समावेशी शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हर बच्चे को गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सहायता का उपयोग करने का हक़ होना चाहिए। मु यमंत्री सबल योजना का मु य उद्देश्य सपोर्टिंग, एबिलिटीज, बिल्डिंग, एस्पिरेशन्स एंड लाइवलीहूड्स है। इसके माध्यम से  विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों और उनके साथियों के बीच की खाई को पाटना हैं, ताकि उनकी अद्वितीय प्रतिभाओं और क्षमताओं की देखभाल करने वाला एक वातावरण प्रोत्साहित हो सके।

 

चैटबोट्स स्विफ्ट चैट एप  पर होगी उपलब्ध

 

राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि अभ्यास हिमाचल और शिक्षक सहायक चैटबोट्स को भी शुरू किया जा रहा हैं। ये चैटबोट्स स्विफ्ट चैट एप पर उपलब्ध हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स की मदद से व्हाट्सएप की तरह उपयोग कर सकते हैं। बच्चे कभी भी कहीं से भी और किसी भी फोन से अब तक पढ़ाए गए पाठ का अभ्यास कर सकते हैं। ये एक क्विज आधारित होगा, जिसमें वीडियो भी होगी। इसका इस्तेमाल बच्चे और शिक्षक क्लास में और बेहतर पढऩे और पढ़ाने के लिए करेंगे। इसके साथ ही स पर्क फाउंडेशन के स पर्क साइंस टीवी कार्यक्रम को भी लांच किया जा रहा है।

 

 

इसका लक्ष्य गतिविधियों के साथ कक्षा में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाना, शिक्षकों की क्षमताओं का विकास करना, शिक्षण को व्यवस्थित एवं आसान बनाना और सीखने के परिणामों में सुधार करके हिमाचल प्रदेश के राजकीय स्कूलों को निजी स्कू लों से बेहतर बनाना है। ये खासकर गणित और अंग्रेजी सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। कक्षा में उपयोग के लिए, इस उपकरण में पहले से सामग्री डाल दी गई है जिसके लिए इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता भी नहीं है।

ये कार्यक्रम संपर्क फाउंडेशन, समग्र शिक्षा के साथ मिलकर हिमाचल में चलाया जा रहा है। इसमें प्रदेश के जिला हमीरपुर , सोलन और शिमला के 400 विद्यालयों शामिल किया गया है। हमारे गृह जिला हमीरपुर के चार ब्लॉक नादौन, गलोड़, बिझड़ी और हमीरपुर के 147 स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।