हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री ने की विभिन्न घोषणाएं, अविनाश राय खन्ना और सुरेश कश्यप ने किया स्वागत

शिमला: भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हिमाचल दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की पिछले पांच साल में प्रदेश में विकासशील, जनहित, शांतिप्रिय और संवेदनशील योजना लाने वाली भाजपा सरकार चल रही है।
हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृव में अच्छे से काम कर रही है।

Ads

अविनाश राय खन्ना ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी की हमारी भाजपा सरकार ने आज हिमाचल दिवस के दिन पर महिलाओं का 50 प्रतिशत किराया माफ कर दिया है, अब हिमाचल में 60 के बदले 125 यूनिट बिलजी मुफ्त मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र में पानी मुफ्त मिलेगा।
हिमाचल में भाजपा सरकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की हिमाचल की जयराम सरकार सच में जनता के प्रति संवेदनशील है , आज हमारी सरकार ने महिलाओं को बस यात्रा में 50 प्रतिशत कराया माफ किया है, हिमाचल के 11 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली के 60 के बदले 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी है और ग्रामीण जनता के लिए हमारी सरकार ने पानी के बिल माफ कर दिए है। हमारी सरकार ने हिमाचल के ग्रामीण किसानों को पानी मुफ्त करके बड़ी राहत पहुंचाई है। आने वाले समय में जयराम सरकार जनता के लिए और भी काम करने को प्रतिबद्ध है।