ड्रोन पॉलिसी बनाने वाला देश का पहला राज्य बना हिमाचल

इस बार किन्नौर में ड्रोन से मंडियों तक पहुंचाया जाएगा सेब, बागवानों को मिलेगी राहत 

ड्रोन
ड्रोन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला।  हिमाचल ड्रोन पॉलिसी बनाने वाला देश का पहला राज्य बना है। पहली बार किन्नौर में मंडियों तक सेब ढुलाई का कार्य ड्रोन से किया जाएगा। निजी कंपनी इस साल बागवानों को सुविधा उपलब्ध करवाएगी। 20-20 किलो के 5 बॉक्स के साथ 10 किलोमीटर हवाई दूरी तय करने में ड्रोन 8 मिनट लेगा। इसके लिए प्रस्तावित किराया 6 रुपये प्रतिकिलो तय किया गया है।

 

यह भी पढ़े:- ऊना: काम से निकाल दिया तो फोन पर धमकाता है चालक, केस दर्ज 

 

आपको बता दें कि किन्नौर में सेब के अधिकतर बगीचे कंडा में स्थित हैं जहां अभी तक सड़कों की सुविधा नहीं है, जिससे बागवानों को बगीचों से फसल मुख्य सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत आती है। मजदूरों से ढुलाई में जहां समय अधिक लगता है, वहीं मजदूरी भी ज्यादा देनी पड़ती है। ड्रोन से ये समस्याएं हल होंगी।