हिमाचल सरकार ने किया सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को छह फीसदी डीए जारी, सितंबर के वेतन के साथ मिलेगा लाभ

शिमला : हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार की ओर से घोषित छह फीसदी महंगाई भत्ते यानी डीए की किस्त जारी हो गई है. इसके बाद डीए 153 फीसदी से बढ़कर 159 फीसदी हो गया है. इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता सितंबर के वेतन में मिलेगा. यह पहली जुलाई से बढ़ेगा और पिछले दो महीने का एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जाएगा.

Ads

जिन कर्मचारियों के खाते रिटायरमेंट के कारण क्लोज हो गए हैं, उन्हें सारा भुगतान कैश में ही होगा. दूसरी ओर पेंशनरों को दो महीने का एरियर भी सितंबर की पेंशन के साथ कैश मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को डीए बढ़ाने की घोषणा की थी. तब से इस अधिसूचना का इंतजार था. इस छह फीसदी की बढ़ोतरी से ही सरकार का 360 करोड़ खर्च बढ़ा है. यह बात अलग है कि कोरोना काल की अवधि के फ्रीज डीए पर अभी फैसला होना है.