दीवान राजा
आनी। जिला प्रशासन के आह्वाहन पर जहां प्रशासनिक अमला,स्वास्थ्य विभाग “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है वहीं सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरूक करने का काम रही है ।
जिसके तहत आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा वर्कर, युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य आगे आकर आमजनमानस के बीच जन जागरूकता फैलाने के काम मे जुटे हैं ।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने कुंगश ज़ोन के शुकीधार में युवाओं व क्षेत्र के अन्य लोगों को नशे के ख़िलाफ़ जागरूक किया । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ज़ोन कुंगश के नशा ओ कमेटी प्रभारी प्रेम ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए इस जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की । इस दौरान सह सचिव राजकुमारी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरणा देवी ने भी लोगों से नशे के विरुद्ध अपना सहयोग करने की अपील की ।
वहीं,ग्राम पंचायत कोहिला के रगेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा वर्कर व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्यों ने नशे समेत स्वच्छ्ता पर जानकारी दी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता जया शर्मा,हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ज़ोन कमांद के आंगनबाड़ी प्रभारी सेना ठाकुर व आशा वर्कर सरला देवी ने लोगों से स्वच्छता बनाये रखने के साथ महिलाओं एवं बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी बांटी।
ग्राम पँचायत पलेही के रैहची में भी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र द्वारा लोगों को नशामुक्त भारत व स्वच्छता पर जागरूक करते हुए लोगों से नशे के ख़िलाफ़ एकजुट होने व साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वाहन किया गया ।