आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला | अक्षय रपटा नाम का युवक जो की लगभग पिछले 10 सालों से हिमाचल की म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा है| पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश मे रिकार्ड लेबल के नाम पर एक कंपनी के साथ डील करवा रहा है| पर हिमाचल मे पहले से काम कर रही कुछ कंपनी के नाम पर झुटई अफवाहे फ़ाइल रहा है जिसमे की अक्षय का कहना है की हिमाचल की एक कंपनी SURTONE PRO PRIVATE LIMITED द्वारा इसे लेबल देकर इसका पैसा खाया गया |
वही कंपनी के मालिक हर्षित का कहना है की अक्षय द्वारा बिना copyright पर्मिशन के गाने अपलोड किए गए जिसपर कंपनी को बहुत से copyright भी देखने को मिले उसके तुरंत बाद ही कंपनी द्वारा लेबल बंद कर दिया गया है | अक्षय का कहना है की उन्हे उनके गानों से बनी हुई पेमेंट चाहिए|
वही कंपनी पेमेंट करने को पूरी तरह से तयार है| पर कंपनी का ये कहना है की पहले अक्षय उन्हे गानों के राइट्स दे ताकि कॉपीराइट हट सके उसके बाद ही कंपनी को उनकी पेमेंट हिस्ट्री के बारे मे पता चल पाएगा| अभी तक कंपनी के पास केवल 536 रुपयों की रेपोर्ट्स है | कंपनी ये पैसा देने के लिए पूरी तरह से तयार है | पर कंपनी पर लगे कॉपीराइट हटाने के बाद |