हिमाचल: एक लाख से ऊपर पंहुचा कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अस्सी हजार से अधिक हो चुके हैं ठीक 

0
3
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला/देहरादून। कोरोेना की दूसरी लहर का सिलसिला बिना किसी रूकावट के तेजी से आगे बढ़ रहे है। हिमाचल में जहां आज कुपल संक्रमितों का आंकड़ा आज लाख से ऊपर पंहुच चुका है तो वहीं  अब तक 80,534 मरज ठीक भी हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय कोरोना मामले अब 19928 हो चुके हैं जबकि 1512 संक्रमितों की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दरान 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक्टिव  मामले अब  32 लाख 68 हजार 710  हो चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों में उत्तराखंड  राज्य भी पीछे नही है। यहां भी मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।  उत्तराखंड में आज 5493 नए संक्रमण के मामले सामने आए है। 107 लोगो की मौत हुई है जबकि 3644 लोग आज ठीक होकर घर गए। अब तक उत्तराखंड में 2731 लोगों की मौत हो चुकी है। देहरादून 2266 ,हरिद्वार 578 ,नैनीताल 810,पौड़ी 330,टिहरी 153,उधम सिंह नगर में 503,मामले आये चमोली 116,अल्मोडा 163,चंपावत 128, बागेश्वर में 146,पिथौरागढ़ 135,उत्तरकाशी 106 केस आये है। राज्य में 51127 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

हिमाचल में कहां कितने सक्रिय केस

इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 102038 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 80534 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 19928 हो गए हैं और 1512 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1243, चंबा 694, हमीरपुर 1663, कांगड़ा 4969, किन्नौर 196, कुल्लू 624, लाहौल-स्पीति 281, मंडी 2028, शिमला 2077, सिरमौर 2044, सोलन 2943 और ऊना जिले में 1166 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1220 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 10804 लोगों के सैंपल लिए गए।