हिमाचल पुलिस का मानवीय चेहरा, गुजरात के मानसिक विक्षिप्त वृद्ध को पंहुचाया घर

हिमाचल पुलिस का मानवीय चेहरा
हिमाचल पुलिस का मानवीय चेहरा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/चंबा। हिमाचल प्रदेश पुलिस की पहल पर एक मानसिक विक्षिप्त आदमी वापिस अपने घर अपनों के बीच पंहुच पाया है। हिमाचल पुलिस का यह मानवीय चेहरा तारीफ के काबिल है। जिला चम्बा के पांगी थाना के अंतर्गत पुलिस को एक अंजान आदमी पांगी में घूमता मिला। यह व्यक्ति अपनी पहचान बता पाने में असमर्थ था तथा यह भी नहीं बता पा रहा था कि वह पांगी कैसे पहुंचा। केवल यह पता चल पाया कि वह आदमी मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। उसे पांगी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में लेकर उसका कोविड-19 का टेस्ट करवाया और उससे उसके घर का पता जानने की कोशिश की,  तो पता चला कि वह गुजरात के जिला दाहोद, थाना कटवाडा के इलाके का रहने वाला है। यह आदमी मानसिक रूप से पीड़ित प्रतीत हो रहा था जिस कारण इसे जांच के लिए पांगी से चंबा लाया गया तथा चंबा मेडिकल कालेज में इसका चिकित्सा परिक्षण करवाया जिसमें वह ठीक पाया गया।

जब तक पुलिस इस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटाती जब तक के लिए इस व्यक्ति को चबा पुलिस ने चुवाड़ी में ओल्ड एज होम में रखा। स्थानीय पुलिस ने थाना कटवाडा, गुजरात से सम्पर्क करके उसके घरवालों की तलाश की तो पता चला कि इस आदमी का नाम शंकर भाई पुत्र छमल भाई पता गांव लचेली डाकघर कटवाडा थाना भिटोली जिला दाहोद है। यह व्यक्ति पिछले पांच साल से अपने घर से गायब था। चम्बा पुलिस ने उसके घर वालों को सूचित किया, जिसके बाद आज बुधवार 19 अगस्त को उस आदमी के घरवालों के चुवाडी पंहुचे। यहां पुलिस ने उस व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया। व्यक्ति के घरवालों ने इस नेक कार्य के लिये जिला पुलिस चंबा का धन्यवाद किया है।