आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/बिलासरपुर/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/किन्नौर/कुल्लू/मंडी/ऊना/सिरमौर/सोलन। प्रदेश में बुधवार को जहां एक दिन में दो मौतें दर्ज हुई है तो वहीं 11 जिलों से 176 मामले दर्ज किए गए हैं। आज आए 176 मामले प्रदेश में कोरोना स्क्रण के मामलों में दूसरी सबसे बड़ी बढोतरी है। इससे पहले 13 अगस्त 180 मामलों के साथ सारे रिकार्ड तोड़ते हुए कोरोना स्करण के मामलों ने एक नया रिकार्ड प्रदेश में बनाया था।
आज जिला सोलन से सर्वाधिक एक साथ 51 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर और मंडी जिला में 21-21, चंबा 12, कांगड़ा सोलह, बिलासपुर 28, किन्नौर में 10, हमीरपुर चार, शिमला और कुल्लू से पांच-पांच पांच और ऊना से तीन कोरोना संक्रण के मामले आए हैं। इसके अलावा आज आठ जिलों से 69 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें सर्वाधिक ठीक होने वाले मंडी से 21, शिमला से 13, कांगड़ा और ऊना से 14-14, बिलासपुर से तीन, चंबा से दो और सोलन व कुल्लू से एक-एक मरीज बुधवार क ठीक बी हुए हैं।
सिरमौर जिले के राजगढ़ शहर के एक निजी स्कूल का संस्थापक चंडीगढ़ में पॉजिटिव निकला है। मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं। जिनमें ज्यादातर बलद्वाड़ा इलाके के हैं, जो पहले के संक्रमितों के प्राथमिक संपर्क बताए जा रहे हैं। जिला शिमला में कोरोना के पांच नए मामले आए हैं। इसमें मतियाना के एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति शिमला शहर के कृष्णानगर वार्ड से पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मतियाना के तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट कर दिया है। वहीं कृष्णानगर के व्यक्ति को रिपन अस्पताल भेजा है। जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है।
मतियाना में पॉजिटिव आए तीन लोग एक सेब आढ़ती के परिवार के सदस्य हैं। इसमें आढ़ती भी पॉजिटिव आए सदस्यों में ही शामिल हैं। वहीं, कृष्णानगर में पॉजिटिव आया दूसरा व्यक्ति उसी परिवार का सदस्य है जिसमें पहले एक 21 साल का युवक संक्रमित निकला था। मंगलवार को पॉजिटिव आया व्यक्ति हिमाचल विवि में नौकरी करता है। प्रदेश यूनिवर्सिटी में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग को सील कर दिया गया है। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ईसी कोर्ट चुनाव भी टल सकते हैं। कर्मचारी संघ एचपीयू को सात दिनों के लिए बंद रखने की मांग को लेकर कुलपति से मुलाकात कर रहे हैं।
बिलासपुर जिले में 28 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। देर रात एक साथ 25 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आए हैं। सोलन जिले में शाम को एक साथ 51 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें बद्दी 30, नालागढ़ आठ, कंडाघाट तीन, सोलन एक, परवाणू आठ और एक अन्य सीएचसी नालागढ़ का से आया है। कुल्लू जिले में आज पांच मामले आए हैं। जिसमें एक सेना का एक जवान और एक महिला शामिल है। सेना का जवान केरल से आया है जबकि महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। पुलिस ने महिला के प्राथमिक संपर्क में आए परिवार के नौ लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। 11 नए मामलों के साथ चंबा में आंकड़ा 309 पहुंच गया है। 100 सक्रिय मामले हैं और 207 मरीज ठीक हो चुके हैं। हमीरपुर में सेना के तीन जवानों समेत चार नए मामले आए हैं।
आज आईजीएमसी में भर्ती ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी दोनों बेटियों की फॉलोअप रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। गुरुवार को तीनों को डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं पिछले कल कोरोना संक्रमित पाए गए दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी आईजीएमसी के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं। डाक्टरों के अनुसार बुधवार शाम को उनकी हालत में सुधार हुआ है।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4411 पर पहुंच गया है। जबकि 2992 मरीजों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश भर में 1358 मामले सक्रिय हैं। बुधवार को प्रदेश में दर्ज हुई दो मौतों के साथ ही अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है। 40 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।