शिमला: जुब्बल कोटखाई नावर टिक्कर का प्रतिनिधिमंडल आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मुन्नी लाल की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अमित नन्दा से मिला।उन्होंने इस दोरान अमित नंदा का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव यशपाल तनाईक, उपाध्यक्ष सैन राम नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ग्रामीण व शहरी के अध्यक्ष भुपिंद्र कौशल, वीर सिंह (बीरू) जेनेवाल, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद थे।
अमित नंदा ने कोटखाई नाबर ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों से प्रदेश विधानसभा चुनावों में डटने का आह्वान करते हुए कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी दी जाती है उन्हें उसे पूरी ईमानदारी से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी की सोलन में हो रही रैली में बढ़कर भाग लेने व पार्टी कार्यकर्ताओं को लाने को कहा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस की मजबूती के लिए पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।