आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, जिला एवं ब्लाक अध्यक्षों, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर जिला अत्याचार निवारण समन्वयक की विशेष बैठक दिनांक 17 अक्टूबर को प्रातः11:00 बजे सुनिश्चित की गई है। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आगामी बैठक के बारे में कोर कमेटी के सदस्यों के द्वारा एक बैठक की गई जिसमें कोर कमेटी के सभी सदस्यों को जिम्मेवारियां सोंपी गई।
यह भी पढ़े:-हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किया चालीस लाख रूपये का दान
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में होनी निश्चित हुई है। बैठक में मुख्यातिथि कर्नल धनीराम शांनडील जी माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह जी उपस्थित रहेंगे बैठक में हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सभी पदाधिकारी इस बैठक में अपनी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें।