हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेगी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला: 31जनवरी को हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेगी। इस बैठक में घटते केसों और सामान्य होते हालात को देखते हुए सरकार बंदिशों पर फैसला लेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे से वापस लौटने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इसके संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में कमी दर्ज की गई है। ऐसे में अब हालात के अनुसार फैसला लिया जाएगा।

 

 

इससे पहले उन्होंने दिल्ली दौरे पर कहा कि केंद्र में लंबित प्रोजेक्टों के फॉलोअप करने के पांच विभागीय मंत्रियों से मुलाकात की। कहा कि चूंकि प्रदेश में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी है। ऐसे में केंद्रीय बजट से पहले इस कवायद को इसी लिए किया जा रहा है ताकि प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा मिल सके। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात पर कहा कि प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है लेकिन उसके बारे में बताना उचित नहीं होगा।