नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्य मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खासम खास मनीष सिसोदिया ने हिमाचल भाजपा पर बयान देते हुए कहा कि बीते 6 अप्रैल को मंडी में हुई अरविंद केजरीवाल की रैली में हिमाचल की जनता ने भारी संख्या में आकर आप को समर्थन दिया जिससे भाजपा घबरा चुकी है। आगे बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंदर से विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि अब हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी अपना वर्तमान मुख्यमंत्री बदलने वाली है। दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक अब भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और खेल तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपने वाली है।
लगे हाथों हिमाचल में सरकार बनाने का दावा ठोक आए सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस आम जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है उन्होंने बात की पंजाब की और कहा कि गुजरात या रैली हो या फिर 6 अप्रैल को हुई हिमाचल की रैली दोनों में अरविंद केजरीवाल को भारी समर्थन देखने को मिला है इसके साथ ही सिसोदिया ने प्रदेश में सरकार बनाने का भी दावा ठोक डाला।
खैर मनीष सिसोदिया की बातों में कितनी सच्चाई है यह फिलहाल सिसोदिया ही जाने मगर जिस तरह से उन्होंने हिमाचल में सरकार बनाने का दावा ठोक डाला वह तो फिलहाल अभी नजर नहीं आ रहा लेकिन उनका बयान भाजपा में हड़कंप मचाने के लिए काफी नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि इसके प्रतिउत्तर में भाजपा से क्या प्रतिक्रिया देखने को मिलती है देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा का रुख अख्तियार करते हैं।