हिमाचल प्रदेश पुलिस ने वर्ष 2023 में खनन माफिया के विरूद्व की कार्यवाही

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेष पुलिस द्वारा अवैध खनन माफिया के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन माफिया के विरूद्व पुलिस द्वारा दिनांक अवैध खनन के 1026 चालान किये गये
हैं, जिनमें से 841 चालान कम्पाउंड करके उलंघनकर्ताओं से 58 लाख 85 हजार 50 रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया है, जबकि षेश 185 चालान न्यायालयों को भेजे गये हैं। पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त 51 वाहनों को पकडा गया है। अवैध खनन माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही का जिलावार विवरण
निम्नलिखित हैः-
पकडे गये वाहनों के प्रकार एवं संख्या:-
2. उपरोक्त आंकडे दर्षाते हैं कि प्रदेष पुलिस द्वारा ”जीरो टालरैंस की निति खनन माफिया के विरूद्ध अपनाई जा रही है“ व अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।
3. इससे पूर्व खनन माफिया के 5 अभियोग प्रर्वतन निदेषालय ;ई0डीद्ध को आगामी कार्यवाही हेतु भेजे जा चुके हैं जिनमें 5.73 करोड रूपये की सम्पति षामिल है।