शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा भर्ती के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा के क्रम में आगे बढ़ते हुए आज प्रदेश पुलिस विभाग ने लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चैकिंग करने के पश्चात रविवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 12336 प्रत्याशी उत्तीर्ण हुए है। प्रत्याशियों में 9629 पुरुष और 2707 महिलायें शामिल है।
इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए पात्र अपनी लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वैबसाईट पर देख सकते हैं
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा परिणाम
पीछे अगर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए दिनांक 03 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। और जानकारी के मुताबिक इससे लिखित परीक्षा में प्रदेश भर के कुल 69405 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और पुलिस विभाग में भर्ती के लिए परीक्षा दी थी।
इन पदों को लेकर भर्ती परीक्षा पहले भी हुई हालांकि परीक्षाएं पूर्ण हुई मगर काउंसलिंग के दौरान परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें सामने आई और बाद में इसको लेकर प्रदेश में बड़ा हल्ला हुआ। जिसके बाद यह परीक्षाएं पुनः करवाई गई और अब इनके परिणाम घोषित किए गए हैं।
इस के उपरान्त आरक्षियों की भर्ती की आगामी सम्बन्धित प्रक्रिया जिलों द्वारा पूरी की जायेगी। इसके अलावा जान दीजिए क्या रह सकती है विभिन्न श्रेणियों की संभावित कट ऑफ