11 जुलाई से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय हमीरपुर दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

शिमला: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर 11 जुलाई से पूर्व संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होंगे उनके इस दौरे की शुरुआत 11 जुलाई को हमीरपुर से होगी। केंद्रीय मंत्री का यह दो दिवसीय दौरा 11 और 12 जुलाई को होगा। कार्यक्रम के मुताबिक हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 11 तारीख को हमीरपुर ,सुजानपुर ,भोरंज और बड़सर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे जिसके बाद

Ads

इस दो दिवसीय दौरे में अगर 11 जुलाई के कार्यक्रमों की बात करें तो केंद्रीय मंत्री अनुराग 11 जुलाई को सुबह 10 बजे हमीरपुर विधानसभा के नारसीं में सेनेटरी नेपकिन यूनिट का उद्घाटन करेंगे तो दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल टौणी देवी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 2 बजे अनुराग ठाकुर भोरंज स्थित विश्राम गृह में भाजपा मण्डल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसके उपरांत 11 जुलाई का रात्रि विश्राम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बड़सर स्थित विश्राम गृह में होना प्रस्तावित है।

मंत्री के 12 जुलाई के दौरे और कार्यक्रमों की बात करें तो 12 जुलाई को केंद्रीय मंत्री बड़सर के बुढाण में भाजपा के दिवंगत नेता राकेश बबली के परिवारजनों से मिलेंगे । इसके उपरांत दोपहर 12:30 बजे अनुराग ठाकुर जिला ऊना के विश्राम गृह में भाजपा मंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाम 8 बजे अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां से वह पुंनः दिल्ली लौटेंगे ।