कैंसर अस्पताल में भर्ती रोगियों को बांटे गए कम्बल और स्वच्छता किट
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) द्वारा शनिवार को विश्व
कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कैंसर अस्पताल का दौरा किया गया
जिसमें अनुभाग की सदस्याओं द्वारा कैंसर अस्पताल में भर्ती रोगियों को कम्बल व् स्वच्छता किट
वितरित की गई। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की मानद
सचिव श्रीमती (डॉ०) किमी सूद ने दी। उन्होने कहा कि 4-02-2023 को पूरे विश्व में “विश्व कैंसर
दिवस” जाता है जिसके अंतर्गत कैंसर अस्पताल में भर्ती मरीजों को उक्त सामग्री दी गयी
जिसमें मरीजों को 40 कम्बल व् 40 स्वच्छता किट वितरित किये गए।
उन्होने कहा कि इस दिन का मकसद लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। इसका मुख्य मकसद कैंसर के लक्षण और बचाव के प्रति लोगों को जानकारी देना देना है । उन्होने कहा कि विश्ववस 2023 की थीम है -“क्लोज द केयर गैप” जिसका उदेश्य कैंसर से जूझ रहे लोगों की मदद
कर उनकी सहायता करना है।
