हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला का किया दौरा  

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में "स्वच्छता किट" व् नवरात्रों के उपलक्ष में "फलों " का भी किया वितरण

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में “स्वच्छता किट” व् नवरात्रों के उपलक्ष में “फलों ” का भी किया वितरण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल, छोटा शिमला का दौरा किया गया जिसमें अनुभाग की सदस्याओं द्वारा मानसिक रोगियों व् अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता किटव् “फलवितरित किये गएयह जानकारी हिप्रराज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की मानद सचिव  (डॉ) किमी सूद ने दीउन्होने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में स्वच्छता किटव् नवरात्रों के उपलक्ष में “फलों का वितरण किया गयाइस दौरे में हिप्रराज्य रेडक्रॉस, अस्पताल कल्याण अनुभाग की उपाध्यक्षाअस्पतालोंने भी भाग लिया व् कहा कि अस्पताल कल्याण अनुभागराज्य रेडक्रॉस का एक अंग है

यह भी पढ़े:- इतिहास में पहली बार की गई है किसी सांसद पर इस प्रकार की त्वरित कार्यवाही-सांसद प्रतिभा सिंह 

  अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों अन्य प्रकार की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समयसमय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से सञ्चालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है (डॉ) पूनम जरेट, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस, अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा समयसमय पर अस्पतालों का दौरा किया जाता है जिसके लिए वह रेडक्रॉस को धन्यवाद देते हैंइस कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अस्पताल, छोटा शिमला  (डॉ) अनीता व् स्टॉफ तथा अस्पताल कल्याण अनुभाग से  नीरता आकरे,  (डॉ) गंगा,  शशि सूद,  सिम्मी सूद  माला सिंह,  अरुणा,  बिंदु सैनी हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी उपस्थित रहे ।