हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इक्डोल के छात्रों के लिए किया ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का शेड्यूल जारी

विद्यार्थी इक्डोल की वेबसाइट और विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र (इक्डोल) ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगाने का शेड्यूल तय कर दिया है। रूसा प्रणाली के तहत बीए/बीकॉम के अंतिम छठे सत्र के शैक्षणिक सत्र 2017-18 ऑनलाइन व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम नौ से 15 जुलाई तक आयोजित होगा*। इसके साथ ही  शैक्षणिक सत्र 2020-21 के एमए एजुकेशन प्रथम/द्वितीय व चतुर्थ सत्र तथा बीएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के ऑनलाईन व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम के तहत दो जुलाई से नौ अगस्त तक छात्र ऑनलाइन कक्षाएं लगा पाएंगे। यह जानकारी इक्डोल के निदेशक आचार्य कुलवन्त सिंह पठानिया ने दी। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर कक्षाओं के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के ऑनलाइन व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम अगले सप्ताह से आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ेः-  ऑनलाइन पढ़ाई के साथ अब शिक्षा विभाग छात्रों के घर तक पहुंचाएगा नोट्स
इससे संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को अलग से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से ऑनलाइन व्यक्तिगत कार्यक्रम के लिए समन्वयक संपर्क कर रहे हैं। विद्यार्थी स्वयं भी समन्वयक से संपर्क स्थापित कर सकते हैं तथा इसकी संपूर्ण जानकारी इक्डोल की वेबसाइट तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। छात्र इक्डोल के कार्यालय के फोन नंबर पर – 0177-2833419, 0177-2832239 तथा 0177-2833444 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Ads