हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी ने पब्लिक इंटेलेक्चुअल और एंजल इन्वेस्टर पवन चौधरी को किया सम्मानित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

 

शिमला: एंजल इन्वेस्टर और पब्लिक इंटेलेक्चुअल पवन चौधरी के लिए आज का दिन बेहद खास था, जब उनकी अल्मा मेटर हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी ने समाज के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। मौका हिमाचल प्रदेश युनिवर्सिटी के भव्य एल्युमनाई मीट का था।चौधरी को बिज़नेस एवम साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थान के पूर्व छात्र जे.पी. नड्डा इस मौके पर मुख्य अतिथि थे।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

 

 

इस मौके पर पवन चौधरी ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय ने मुझे दुनिया के सभी रंगों एवं ज्ञान स्रोतों को अनुभव करने का सुनहरा अवसर दिया। प्रेरणा दायक डा.एम एस गर्ग के संचालन में अंतरिक्ष-यान आकार के पुस्तकालय ने मेरी चेतना एवं जागरुकता को ऊँचाई एवं आयाम दिया। इस तरह मैं लिब्रल साइंसेज़ के महानतम क्लासिक्स से अवगत हुआ। जिसने मेरे लिए व्यापार, समाज और राष्ट्रों की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक आधार शिलाओं को उजागर किया एवं मुझे पता चला कि कैसे अलग-अलग ज्ञान की सतरंगी विचार धाराएं एक दूसरे से जुड़ती हैं एवं एक दूसरे को प्रेरित करती हैं। इस नींव ने मेरी जीवन यात्रा को बहु-आयामी, सम्पन्न एवं आनंद दायक बनाया।स्वास्थ्य सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं ऊर्जा सुरक्षा में मेरी दिलचस्पी इसी दृष्टि दर्पण से अंकुरित हुई। इस बहु-रंगी दृष्टिकोण को प्रदान करने के लिए मैं शिक्षा के इस मंदिर का ह्दय से कृतज्ञ हूँ।पवन चौधरी कॉर्पोरेट लीडर, एंजल इन्वेस्टर, पब्लिक इंटेलेक्चुअल और बेस्ट-सेलिंग पुस्तकों के लेखक हैं।

 

 

उन्हें सही मायनों में बहु-आयामी विचारक कहा जा सकता है, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों का गहन ज्ञान है। वे स्वास्थ्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा एवं राष्ट्र सुरक्षा में विशेष रूचि रखते हैं। इसी कारण से हेल्थ केयर, मेडिकल टेक्नोलॉजी,गैर-पारम्परिक ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, रियल एस्टेट, स्मार्ट सिटी, डीफेन्स एवं एरोस्पेस में भी उनकी गहरी रूचि है।वर्तमान में वे फ्रैंच मल्टीनेशनल वायगोन इंडिया के चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर हैं और लाल बहादुर शास्त्री नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं,वे भारतीय विदेश नीति परिषद के ट्रस्टी,ब्लू सर्कल के चेयरमैन,मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन,और राजीव गाँधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं एक्ज़क्टिव एक्सेस के अडवाइज़री बोर्ड के सदस्य भी हैं।इसके अलावा वे भारत के कुछ अग्रणी स्टार्ट-अप्स में एंजल निवेशक भी हैं। पवन चैधरी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कई बेस्ट-सेलिंग किताबों के लेखक हैं।

 

 

उन्होंने चाणक्य,मैकियावेली एवं कन्फ्यूशियस की समकालीन उपयोगिता पर कमेंट्री लिखी है। लीडरशिप विज़डम पर आधारित उनकी 2 मिनट की वीडियो सीरीज़ डीप स्लाइस चिंताकों के बीच लोकप्रिय है।वे दूरदर्शन पर राष्ट्र निर्माण पर आधारित शो हम ऐसे क्यों हैं की मेजबानी कर चुके हैं, जहां उन्होंने साइकोलोजिकल, सोश्यिोलोजिकल एवं कल्चरल कमियों एवं निदानों पर रोशनी डाली।

 

 

हाल ही में उन्हें नॉन -फिक्शन कार्य के लिए इंटेलेक्चुअल आइकन ऑफ द ईयर, बिज़नेस एक्सीलेन्स अवॉर्ड, ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड और द एरिक हॉफर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।प्रवक्ता और विज़िटिंग फैकल्टी के रूप में वे यंग प्रेज़ीडेन्ट आर्गेनाईजेशन, लालबहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन मसूरी, द सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, हैदराबाद, आईआईएम (अहमदाबाद, लखनऊ और कोझीकोडे),सिडनी टेकनिकल युनिवर्सिटी,सिंगापुर मैनेजमेन्ट युनिवर्सिटी तथा देश-विदेश में कई प्रतिष्ठित संस्थानों को सम्बोधित कर चुके हैं।