हिमाचल में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड तोड़ 5424 मामले, 37 मौतें, 3007 लोग हुए ठीक

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार किसी भी तरह थमने का नाम नहीं ले ररही है। शुक्रवार को नए संक्रमण और मौतों के नए रिकार्ड के बाद शनिवार को नए संक्रमण के मामलों में हिमाचल ने आज फिर से नई ऊंचाई छूई है। आज प्रदेश में सर्वाधिक 5424 नए मामले सामने आए हैं। आज प्रदेश में 37 मौतें हुई हैं जबकि 3007 लोग आज ठीक भी हुए हैं। आज आए नए मामलों के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संँख्या 1, 28,330 पर पंहुच गई है जबकि सक्रिय मामलों का आंकड़ा 31,893 पर पंहुच चुका है। यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है।

आज जारी प्रदेश का स्वास्थ्य बुलेटिन
आज जारी प्रदेश का स्वास्थ्य बुलेटिन

प्रदेश में आज अब तक लिए गए कोरोना सैंपल का भी रिकार्ड 18,725 लिए गए हैं। आज कांगड़ा जिले में 14, शिमला छह, मंडी पांच, हमीरपुर चार,  सोलन तीन, ऊना और चंबा में दो-दो, बिलासपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 4218 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा जिले में 1261, मंडी 686, सोलन 403, हमीरपुर 351, शिमला 331, बिलासपुर 302, चंबा 248, ऊना 160, सिरमौर 322, कुल्लू 117, किन्नौर 22 और लाहौल-स्पीति में 15 नए मामले आए हैं। आरटीओ हमीरपुर दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कहां कितने सक्रिय केस

इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 128330 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 94586 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 31893 हो गए हैं और 1817 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2342, चंबा 1530, हमीरपुर 2350, कांगड़ा 8780, किन्नौर 349, कुल्लू 788, लाहौल-स्पीति 311, मंडी 3627, शिमला 2983, सिरमौर 2978, सोलन 4128 और ऊना जिले में 1727 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 3007 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 18725 लोगों के सैंपल लिए गए।