शिमला: शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के द्वारा 10 + 2 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए जिसमें लाखों बच्चों द्वारा दी गई परीक्षा के परिणाम निकले। इन परिणामों में जिला शिमला के अधीन आने वाले स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झड़ग-नकराड़ी का परिणाम प्रशंसा भरा रहा।
Ads
इन परीक्षा परिणामों में यहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जो कि बोर्ड के परीक्षा परिणाम से ऊपर है। इसके अलावा कुल उतीर्ण हुए तो वहीं इन परिणामों में 77% परीक्षार्थि प्रथम डिवीजन के साथ पास हुए हैं जो पूरे विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है।