आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आप अक्सर बॉलीवुड और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के रैपर को सराहते होंगे, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. ऐसी ही कुछ प्रतिभा देखने को मिलती है हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की क्षेत्र से संबंध रखने वाले मोहन बंसल में. बचपन से ही मोहन रैप में दिलचस्पी रखते थे. इसके बाद मोहन की दिलचस्पी उनकी आदत में बदलती चली गई और मोहन ने रैप करना शुरू किया.
सम्मोहन के नाम से हैं प्रसिद्ध
इसके बाद मोहन ने खेड़ी दल के नाम से यूट्यूब पर अकाउंट बनाया. यूट्यूब पर रैप कर अपलोड करने शुरू किए. धीरे-धीरे मोहन बंसल सम्मोहन के नाम से प्रसिद्ध हो गए. अब सम्मोहन हिमाचल प्रदेश में एक जाना-पहचाना नाम हैं. फिलहाल सम्मोहन के यूट्यूब पर करीब दस हजार सब्सक्राइबर हैं.
लोगों को खूब भा रहा पहाड़ी रैप
सम्मोहन हिंदी और पंजाबी के साथ पहाड़ी रैप भी करते हैं. यह पहाड़ी रैप लोगों के दिल को छू लेते हैं. पहाड़ी बोली के साथ रेप का यह अलग अंदाज लोगों को खूब भाता है.
वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज
हाल ही में सम्मोहन ने एक पंजाबी गाने में का रीमिक्स वर्शन बनाकर रैप किया. लोग इस वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं. खासकर युवाओं के बीच यह गाना उनकी पसंद बनकर उभर रहा है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
2008 से रैप सुनना किया शुरू
सम्मोहन ने साल 2008 में रैप सुनना शुरू किया. इसके बाद उनका उनकी दिलचस्पी लगातार बढ़ती चली गई. 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर रैप की दुनिया में भविष्य बनाने की बात कही, तो घरवाले नहीं माने और पढ़ाई करने की नसीहत दी. इसके बाद घरवालों की नसीहत पर मोहन ने पढ़ाई जारी रखी और साथ में रैप करते रहे.
सम्मोहन बताते हैं कि वह धीरे-धीरे में रात की इस काम में आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में बढ़ना बड़ा नाम बनना चाहते हैं. लोग न सिर्फ पंजाबी और हिंदी में रैप सुने इसलिए उन्होंने पहाड़ी में रेप करना शुरू किया, जो लोगों को खूब भाया. सम्मोहन अब तक अपने यूट्यूब चैनल पर अब तक करीब 12 रैप वीडियो अपलोड कर चुके हैं.