आदर्श हिमाचल ब्यूरो
बंजार। द हिडन टैलेंट फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश के पहले रियलिटी शो हिमाचली सुर संगम सीजन 1 का ऑडिशन बंजार के दी डोगरा टेक्निकल एवं वोकेशनल इंस्टिट्यूट में हुआ। आडिशन में बंजार के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यहां से फिनाले के लिए विक्रम सिंह गोल्डी, मनदीप कुमार और भूषण को मुख्य अतिथि ने टिकट टू फिनाले दिया। ऑडिशन के मुख्य अतिथि नगर परिषद के अध्यक्षा आशा शर्मा के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ नगर परिषद के पार्षद महेंद्र शर्मा, कपिल शर्मा, बबीता कुमारी और अरुणा सूद जी भी उपस्थित थे।
दी हिडन टेलैंट फाउंडेशन के अध्यक्ष मनु वर्मा ने डोगरा इंस्टिट्यूट के मालिक उदय राम डोगरा का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए कहा डोगरा ने इस फाउंडेशन का बंजार में भरपूर सहयोग दिया है और उनके पूरे परिवार को भी धन्यवाद दिया। उदय राम डोगरा प्रगतिशील विश्वकर्मा कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष भी है। हिडेन टैलेंट के अध्यक्ष ने पूरे बंजार वासियों का धन्यवाद किया और अगला होने वाला ऑडिशन 21 मार्च 2021 को कुल्लू के सुत्रधार में होने की भी खबर दी और अपनी टीम उपाध्यक्ष विक्की जिंटा, महासचिव सपना सौंदान, कोषाध्यक्ष पंकज मछरेटा मीडिया प्रभारी अनित जामियान, मेंबर बंटू बुशहरी और सभी का धन्यवाद दिया। सभी से उनके एडिटर और विशेष मेंबर कपिल चौहान के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी।।