हिमांशु कुमरा ने अपने जन्मदिन व अपनी दादी की पुण्यतिथि पर लक्कड़ बाजार स्कूल में बच्चों के लिए भेंट किया राशन

0
6
सामाजिक संस्था नृत्यांजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा
सामाजिक संस्था नृत्यांजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। राजधानी शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यांजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा ने अपने जन्मदिन व अपनी दादी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाजार की  प्रधनाचार्य बबिता वालिया को स्कूल के बच्चो के लिए राशन भेंट किया ।  राशन के अंतर्गत दाले ,सब्जियां, मसाले,व अन्य समान दिया गिया।

 

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कसा तंज, कहा….पूर्व भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

 

इस अवसर पर हिमांशु कुमरा ने बताया कि वे  पिछले 23 वर्षो से अपना जन्मदिन हर वार्ष दान पुण्य देकर मनाते है और आगे भी इसी तरह मनाते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने हिमांशु कुमरा को अपने स्टाफ की तरफ से हार्दिक् शुभकामनाएं दी । इस मौके पर हिमांशु कुमरा के साथ उनकी धर्मपत्नी संतोष कुमरा भी उपस्थित रही।