आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत भांदल में युवक की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को बचत भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय विघार्थी परिषद, बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। हिंदूवादी संगठनों की ओर से इस निर्मम हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष डा. केशव वर्मा ने कहा कि हिमाचल द्गदेश में पिछले कुछ समय से हिंदू समाज के द्गति घृणा का माहौल पैदा किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 वर्ष के युवक को मौत के घाट उतारकर शव के टुकड़े-टुकड़े करना अपने आप में बेरहमी की पराकाष्ठा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी इस क्षेत्र में देखी जा चुकी हैं। गो तस्करी व गो हत्या तथा सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का प्र्रयास किया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर हमारे समाज में कहीं न कहीं एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास कुछ शक्तियां कर रही है। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अखिल भारतीय विघार्थी परिषद के जिला संयोजक विवेक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। आए दिन देव भूमि हिमाचल प्रदेश में ऐसी घटनाएं होघ् रही। इसलिए विद्यार्थी परिषद जिला चंबा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन को प्रदेश में फैल रही अराजकता को सुधारने के प्रति सचेत किया है। विघार्थी परिषद के संगठन मंत्री शशि शंकर ने भी सरकार प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला ।