हिंदुओं के मानवाधिकार’ पर  उमंग का वेबिनार 19 को, प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव होंगे मुख्य वक्ता

शिमला: उमंग फाउंडेशन 19 जून को “हिंदुओं के मानवाधिकार : गम्भीर चुनौतियां” विषय पर वेबिनार आयोजित कर रहा है। जानेमाने मानवाधिकार कार्यकर्ता और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो.अजय श्रीवास्तव इस पर व्याखान देंगे।

Ads

कार्यक्रम के संयोजक, उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी और दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरेन्दर कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं में हिंदू समाज के मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता लाना और उनके  उल्लंघन की लगातार जारी प्रक्रिया को समझाना और रोकना है। 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन द्वारा प्रारंभ की गई मानवाधिकार जागरूकता श्रंखला के अंतर्गत यह 39वां साप्ताहिक कार्यक्रम है। इससे पूर्व हुए कार्यक्रमों में महिलाओं, बच्चों, ट्रांसजेंडरों, बुजुर्गों, अनुसूचित जातियों, दिव्यांगों, बेसहारा मनोरोगियों, मरीज़ों और दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के मानवाधिकार के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और मानवाधिकार आयोग की कार्यप्रणाली भी प्रमुख रूप से शामिल है।

 डॉ सुरेन्दर कुमार ने कहा कि उमंग फाउंडेशन ने अवैध धर्मांतरण और हिमाचल प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता कानून विषय पर भी युवाओं को जागरूक किया। समाज के अत्यंत प्रतिष्ठित विषय- विशेषज्ञ वेबिनार में  व्याख्यान देते रहे हैं। इन कार्यक्रमों में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के भी छात्र एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल होते हैं